गिरडीह, जुलाई 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बेंगाबाद प्रखंड के चपुवाडीह गांव के हल्का 09 थाना नंबर 375 का रजिस्टर वन एवं टू गायब है। इस वजह से चपुवाडीह के ग्रामीणों को अपने जमीन का दाखिल खारिज एवं रसीद निर्गत कराने तथा ऑनलाइन कराने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर बेंगाबाद के सीओ एवं बीडीओ द्वारा हाथ खड़े कर दिये जाने के बाद मंगलवार को गाण्डेय के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता प्रो जय प्रकाश वर्मा गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव से मुलाकात किया और एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा। पूर्व विधायक प्रो. जय प्रकाश वर्मा का कहना है कि लंबे समय से ग्राम चपुवाडीह का रजिस्टर वन एवं टू गायब है। इस कारण गांव के लोगों की जमीन का दाखिल खारिज एवं रसीद निर्गत करने तथा जमीन ऑनलाइन कराने में कठिनाई हो रही है। इस संबंध में वे बेंगाबाद के सीओ एवं बीड...