बिहारशरीफ, जून 25 -- गायब युवती का सुराग देने वाले को पुलिस देगी 25 हजार का इनाम शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। ढाई साल से गायब एक युवती का अबतक सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने युवती का सुराग देने वालों को 25 हजार रुपया इनाम देने की घोषणा की है। सदर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय जानवी कुमारी 29 सितंबर 2022 से घर से गायब है। मामले में युवती के भाई द्वारा सदर थाना में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। युवती का अंतिम लोकेशन पटना जंक्शन पर मिला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...