महाराजगंज, जुलाई 30 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा से एक 19 वर्षीय युवक घर से नाराज होकर बीते रविवार की शाम बाहर निकला तो घर वापस ही नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने मामले में गुमसूदगी का मुकदमा दर्ज किया और युवक के खोजबीन में जुट गई। सोशल मीडिया और अन्य उपकरणों की मदद से पुलिस युवक को 24 घंटे के भीतर बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पिपरा गांव के रहने वाले रमाकांत चौधरी का पुत्र रोहित उर्फ भोलू चौधरी परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज हुआ और घर से कहीं चला गया। देर शाम तक जब घर नहीं लौटा तो परिजन ढूंढ ढूंढकर थक गए। पीड़ित पुलिस के पास पहुंचकर पूरे मामले से अवगत कराया। पीड़ित की शिकायत पर बीते सोमवार की शाम पुलिस ने मामले में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष बरगदवा यो...