देवरिया, मार्च 19 -- मदनपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कस्बा के राप्ती नदी स्थित सेमरा पुल पर सोमवार को गाड़ी व मोबाइल मिलने के बाद से लोग रुद्रपुर के चिलवामोहान निवासी पवन पुत्र सुरेश के नदी में कूदने का कयास लगा रहे हैं। हालांकि मंगलवार को दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद नदी में दूर-दूर तक कोई सुराग नही मिला सका। एसडीआरएफ पूरे दिन में खाक छानती रही। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के चिलवामोहान गांव निवासी पवन यादव पुत्र सुरेश की चारपहिया गाड़ी व मोबाइल सोमवार को मदनपुर कस्बा के सेमरा पुल पर मिला था। मोबाइल व गाड़ी मिलने के बाद से लोग उसके नदी में कूदने का कयास लगा रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि उसने पुल से अपने परिवार के लोगों से संपर्क भी साधा था। उसके नदी में कूदने की आशंका पर मंगलवार को पुलिस व एसडीआरफ की 15 सद...