देवरिया, अगस्त 4 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भुड़ीपाकड़ गांव में ससुराल गए एक युवक का शव झाड़ियों से सोमवार को बरामद किया गया। शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। युवक के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। मौके का एएसपी व सीओ सिटी समेत अन्य अधिकारियों ने जांच की। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होने का पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है। महुआडीह थाना क्षेत्र के अमारी गांव के रहने वाले रामनयन प्रजापति के बेटे रामसनेही की शादी 2019 में भुड़ीपाकड़ गांव में शंभू प्रजापति की बेटी रंभा से हुई थी। एक अगस्त को रामसनेही अपने ससुराल के लिए गए थे। इसके बाद से ही उनका पता नहीं चल पा रहा था। सोमवार की सुबह ससुराल में ही गांव के बाहर हनुमान मंदिर से कुछ दूरी पर टहलने गए लोगों ने उनका शव देखा तो शोर ...