पडरौना, जुलाई 23 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवादाता। बीएसए डॉ राम जियावन मौर्य ने मंगलवार को सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुकरौली एवं मोतीचक तथा जिला समन्वयक बालिका शिक्षा व प्रशिक्षण के साथ बीआरसी कप्तानगंज व मोतीचक के अलावा तीन कस्तूरबा विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। कप्तानगंज बीआरसी के सभी नौ कर्मचारी गायब थे। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मानदेय रोक दिया गया है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुकरौली, हाटा व मातीचक में कुछ खास कमियां नहीं मिली। रंगाई पुताई आदि की कमी पायी। ब्लाक संसाधन केन्द्र मोतीचक के निरीक्षण में भी सब कुछ संतोषजनक मिला। ब्लाक संसाधन केन्द्र कप्तानगंज निरीक्षण के समय बन्द पाया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी को फोन करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह गोरखपुर पहुंच चुकी हैं। एक शिक्षक पहु...