पूर्णिया, जून 6 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशनपुर का निरीक्षण कर अनुपस्थित मिले चिकित्सक डॉ आबिद आलम दाना से स्पष्टीकरण पूछते हुए तत्काल एक दिन का वेतन स्थगित करने का पत्र जारी किया है। इस संबंध में डॉ मनोज कुमार ने बताया कि धमदाहा के सांसद प्रतिनिधि सुनील राय किसी मरीज को लेकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशनपुर गए थे जहां डॉ आबिद आलम ड्यूटी से गायब थे। निरीक्षण के दौरान से गायब मिले चिकित्सक से पत्रांक 291 द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही एक दिन का वेतन स्थगित किया गया है। जवाब से संतुष्ट नहीं होने की स्थिति में एक दिन का वेतन काटकर भुगतान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...