मुजफ्फरपुर, मई 30 -- कांटी। गोसाई टोला मलंग स्थान के समीप बूढ़ी गंडक में शुक्रवार को नगर परिषद के वार्ड आठ निवासी शंभू सहनी (40) का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शंभू बुधवार से गायब था। वह मछली बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा, वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...