बहराइच, अप्रैल 27 -- सेवा प्रदाता ऐजेंसी की सात वर्ष की मूल पत्रावली गुम होने का प्रकरण पत्रावली किस कर्मी के पटल से गायब हुई, नही हुआ स्पष्ट बहराइच, संवाददाता। जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय से 2018 से सात वर्ष तक कार्यरत रही सेवा प्रदाता ऐंजेसी की मूल पत्रावली गायब हो गई। इसकी भनक लगते ही सीडीओ ने इसे गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। किसी को नामजद नही किया गया है। सीडीओ को 22 फरवरी को आंकड़ा विश्लेषक अरूण कुमार व बाल संरक्षण ईकाई के अन्य पदाधिकारियों ने एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसके जरिए अवगत कराया गया कि शहरी आजीविका मिशन डूडा के माध्यम से सेवा प्रदाता ऐजेंसी जो 2018 से सेवाएं दे रही है। उसकी मूल प्रति गायब है। वह पत्रावली कार्यालय के किस कर्मी के पटल से गायब हुई। यह भी स्पष्ट नही हो...