बलिया, अक्टूबर 11 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील के विभिन्न न्यायालयों से गायब मुकदमों के फाइलों की जांच-पड़ताल तेज हो गई है। शुक्रवार को स्थानीय तहसील में पहुंचे अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) राजित राम गुप्त, एसडीएम अभिषेक सिंह और धर्मेंद्र कुमार की टीम ने बंद कमरे में मुकदमों के दर्ज होने वाले पंजिका और अन्य दस्तावेजों को खंगाला। काफी देर तक बंद कमरे में पंजिका का गहन निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि जब कोई मुकदमा कायम होता है, तब उसका डिटेल उक्त रजिस्टर में दर्ज होता है। हालांकि अपर जिलाधिकारी से पूछने पर उन्होंने मुकदमों की फाइलें गायब होने के संदर्भ में किसी जांच से इनकार करते हुए कहा कि हम न्यायिक कार्य की समीक्षा के लिए आए हैं। जबकि मातहतों ने बताया कि गायब फाइलों की जांच के लिए जिलाधिकारी ने कमेटी गठित की है। अपर जिलाधिकारी राज...