गोंडा, जुलाई 27 -- करनैलगंज, संवाददाता। थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम असरना निवासी तिलई ने अपनी पत्नी और बेटे की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 16 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे उसकी पत्नी सुभा बिना किसी को कुछ बताए छह वर्षीय बेटे रमन के साथ घर से चली गई। जाते समय वह तीन थान जेवर और करीब दो हजार रुपये नकद भी साथ ले गई। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने स्तर से रिश्तेदारों व परिचितों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार थक-हार कर उसने थाने पहुंचकर पत्नी और बेटे की बरामदगी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...