नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए गए 'गायब' होने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "वो कहां गायब हैं? मैं जानता हूं कि वो दिल्ली में हैं।" आपको बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की एक पुरानी तस्वीर से सिर को अलग करते हुए हमला किया था। तस्वीर के ऊपरी हिस्से में 'गायब' लिखा था और नीचे कैप्शन में कहा गया, "जिम्मेदारी के समय... गायब।" कांग्रेस के द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट की तीखी आलोचना हुई। बाद में कांग्रेस ने हटा लिया। फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "हमने प्रधानमंत्री को पूरा समर्थन दिया है। अब हमें सवाल नहीं पूछना चाहि...