खगडि़या, जून 2 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र क़े डुमरिया बुजुर्ग गांव से अपने मौसा क़ो खाना देने बासा गई किशोरी क़े गायब होने क़े दूसरे दिन असरगंज थाना से बरामद कर लिया। बरामद किशोरी डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी स्व. पलटू मंडल की 5 वर्षीया पुत्री अनीता कुमारी व 7 वर्षीया पुत्री लेखो कुमारी बतायी जा रही है। इधर किशोरी की मां अनरुदा देवी ने इस घटना क़ो लेकर शनिवार क़ो थाना में आवेदन दिया था। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की घटना क़ो लेकर आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जाएगी। इधर किशोरी की मां अनरुदा देवी ने बताया कि वे शनिवार क़ो मक्का की फसल कटनी करने बबराहा बहियार गई थी। उनकी दोनों पुत्री अपने मौसा क़ो खाना देने बासा पर गई थी। खाना देकर बासा से लौटी तथा बस स्टैंड अगुवानी स्थित दुकान से बिस्किट लेकर खाते घर आ रही थी, लेकिन वह घर नहीं...