फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 23 -- कमालगंज, संवाददाता। छह दिन पहले गायब हुयी छात्रा के परिजन मंगलवार को उस समय भयभीत हो गए जब उनके मोबाइल पर पाकिस्तान से व्हाट्सएप काल आयी। काल करने वाले ने दो लाख फिरौती के मांगे। इसके साथ ही दो अन्य नंबरों से भी काल परिजनों के पास आयी है। इस मामले में पुलिस को सूचना दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा छह दिन पहले कालेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी और उसके बाद से उसका पता नहीं लगा है। जबकि परिजनों ने रिश्तेदारियो से लेकर हर जगह उसकी खोजबीन की। भाई ने बहन के गायब होने की गुमशुदगी थाने में दर्ज करायी थी। इसके साथ ही आस पास क्षेत्र में गुमशुदा के पोस्टर भी लगवा दिये गये थे। सोमवार को भाई ने फिर थाने पहुंचकर पुलिस को बताया था कि कन्नौज के गुरसहायगंज थाने के एक गांव निव...