उरई, नवम्बर 8 -- उरई। डीएम ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। सुबह जल्द पहुंचे डीएम को ओपीडी में छह डॉक्टर नहीं मिले। इस पर डीएम ने सीएमएस को अनुपस्थित डॉक्टरों के खिलाफ स्पष्टीकरण लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं महिला वार्ड में मरीजों के बिना डिस्चार्ज घर जाने पर नाराजगी जताई। फिलहाल डीएम ने गायब छह डॉक्टरों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने शनिवार सुबह 8:30 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने ओपीडी, क्षय रोग अनुभाग, रेडियोलॉजी, ऑर्थो वार्ड, महिला मेडिकल वार्ड का जायजा लिया। यहां स्वाति श्रीवास्तव, डॉ गोपाल कृष्ण सोनी, चेस्ट फिजिशियन डॉ शिवेश वर्मा, जनरल सर्जन डॉ केपी सिंह एवं डॉ आदिल अंसारी ओपीडी में गायब मिले। इस पर डीएम ने सीएमएस डॉ. आनंद उपाध्याय को गायब डॉक्टरों से स्पष्टीकरण प्राप्त...