सिद्धार्थ, नवम्बर 26 -- डुमरियागंज। भवानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी 21 नवंबर को घर से गायब हो गई थी। तीसरे दिन 23 नवंबर को घर आ गई। किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर देकर गांव की ही एक युवक पर बहला फुसलाकर कर भाग ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थानेदार को तहरीर देकर बताया कि 21 नवंबर की रात करीब उसकी 17 वर्षीय पुत्री को बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर गांव का ही युवक भगा ले गया था। 23 नवंबर को उसकी बेटी घर वापस आ गयी है। बेटी के साथ थाने पहुंच कर शिकायती पत्र देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष चंद्रकांत पाण्डेय ने बताया कि आरोपी बहरैची के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...