आरा, मई 29 -- आरा/बिहिया। निज संवाददाता घर से गुस्सा होकर निकली किशोरी को आरपीएफ ने आरा जंक्शन से बरामद किया है। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान में प्लेटफॉर्म नम्बर 2/3 पर ड्यूटी के दौरान पश्चिमी छोर पर एक किशोरी घूम रही है। शक होने पर पूछताछ करने पर बताई कि गुस्से में घर से निकाल गई हूं। उक्त लड़की को समझा-बुझा कर पोस्ट पर लाया गया। इस दौरान आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्पलाइन, भोजपुर की काउंसलर जूली कुमारी काउंसलर एवं सुपरवाइजर कन्हैया कुमार को सौंपा है। छूटा हुआ बैग आरपीएफ ने लौटाया आरा/बिहिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के अभियान में छूटा हुआ बैग को रेल यात्री को लौटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ आरा को रेल मदद के माध्यम से सूचना मिली कि डाउन 12791 में एक यात्री का ...