नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- पाकिस्तान का बलूचिस्तान से सौतेला बर्ताव कोई नई बात नहीं है। दशकों से बलूच अवाम न सिर्फ हाशिये पर जी रही है, बल्कि अब तो उनके जीने का हक भी छीन लिया गया है। जहां दुनिया लोकतंत्र और मानवाधिकारों की बात करती है, वहीं पाकिस्तान में अपने ही नागरिकों को गायब कर के गोली मार दी जाती है। अब फिर से बलूचिस्तान में राज्य प्रायोजित हत्याओं की एक और दर्दनाक लहर शुरू हो गई है, जिसने पूरे इलाके में गुस्से की आग भड़का दी है।दो दिन में 12 की मौत बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो दिनों में कम से कम 12 ऐसे लोगों की लाशें मिली हैं जो पहले से जबरन गायब थे। इन सभी की हत्याएं कथित तौर पर फर्जी मुठभेड़ों में की गईं। बरखान, खुजदार, मश्के और बोलेदा जैसे इलाकों से जो खबरें आ रही हैं, वो यही इशारा कर रही हैं कि सुरक्षा बल अब गुम...