कुशीनगर, अगस्त 18 -- पडरौना, निज संवाददाता। जटहां बाजार थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा से एक दिन पूर्व गायब इकलौते मासूम बच्चे की लाश रविवार की शाम घर से थोड़ी दूर नहर के पानी में मिली। इकलौते बेटे की मौत से परिवारीजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जटहां बाजार थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा निवासी राकेश गुप्ता का तीन वर्षीय बेटा विराट गुप्ता शनिवार की देर शाम छह बजे घर से गायब हो गया। परिजन काफी खोजबीन करने के बाद रविवार की सुबह थाने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस इस मामले में पिता की तहरीर पर गुमशुदगी का केस दर्ज सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यम से बच्चे की तलाश में जुट गई। रविवार की शाम तीन बजे बच्चे की लाश घर से पांच सौ मीटर दूर बहने वाली नहर से बरामद हुई। सूचना मिलने प...