बरेली, जुलाई 23 -- नगर के बाल विद्यापीठ सीनीयर सेकेन्ड्री कालेज में गायन प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, उनमें भारी उत्साह नजर आया। मंगलवार को प्रबंधक डा संजीव गुप्त तथा प्रधानाचार्य सारिका गुप्ता के निर्देशन में हुई गायन प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी मधुर आवाज में छवि प्रजापति ने पल पल ठहर जाता, आराध्या मिश्रा ने तेरे जैसा यार कहां, लुका छिपी बहुत हुई को नमरा खान, तिरंगा ओढ़कर को अनन्या गुप्ता, मेरी रुह के परिंदा को अरिषठा शर्मा, हंसते हंसते कट जाए को मानसी सिंघल, माई तेरी चुनरिया में केतकी,रघुवर तेरी राह निहारे को सताक्षी रघुवंशी, पन्ना की तमन्ना को अदिति यादव ने गीत गाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक ने उन्हे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...