गाज़ियाबाद, जून 11 -- गाजियाबाद। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे स्पोर्ट्स सन शील मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को गायन्ति क्रिकेट एकेडमी ने एपीएस ग्रुप पर 89 रन से शानदार जीत दर्ज की। गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन कर पांच विकेट लेने वाले आहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। गायन्ति क्रिकेट एकेडमी बुधवार को मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.10 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आदित्य महेश कुमार ने सबसे ज्यादा 52 रन, ऋषित ने 37, कुशाग्र ने 26 रन बनाए। दिनेश को चार विकेट और आदित्य को तीन विकेट मिला। लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर उतरी एपीएस ग्रुप की टीम 21 ओवर में 132 रन पर ही ढेर हो गई। आदित्य वर्मा ने 45, अनुराग ने 35 रन बनाए। आहान कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए। आदित्य महेश कुमार को दो विकेट प्राप्त हुआ। मैच में पांच ...