मुंगेर, मई 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल में गायनोलॉजी और पिडियाट्रिक्स विभाग में डीएनबी कोर्स आरंभ होगा। इन दोनों विभाग में डीएनबी कोर्स के आवेदन हेतु सरकार से 4.98 लाख रुपए की डिमांड की गई है। उक्त जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गायनी में 4 सीट पर डीएनबी कोर्स आरंभ करने हेतु आवेदन करने के लिए 2.49 लाख और पीडियाट्रिक में 02 सीट के लिए 2.49 लाख राशि की डिमांड सरकार से की गई है। इन दोनों विभाग के लिए फेकल्टी अस्पताल में उपलब्ध है। गायनोलॉजी में डा. स्वाति अट्रोलिया और डा. स्मृति तथा पीडियाट्रिक्स में डा. मुकेश कुमार फेकल्टी होंगे। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में मेडिसीन विभाग में 06 सीट पर डीएनबी कोर्स आरंभ करने की अनुमति पूर्व में ही मिल चुकी है। विभाग के निर्देश पर शीघ्र ही मेडिसीन विभाग मे...