बरेली, दिसम्बर 21 -- बरेली। बरेली ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी और आईएमए के संयुक्त तत्वावधान में 21 दिसंबर को किशोर स्वास्थ्य शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 4 से 6 बजे तक आईएमए हॉल में होगा। यह जानकारी सोसाइटी की अध्यक्ष डॉक्टर लतिका अग्रवाल, डॉक्टर लता अग्रवाल ने दी। डॉक्टर लतिका अग्रवाल ने बताया कि इसमें शहर के नौ स्कूलों के छात्र डॉक्टरों की तरफ से निर्धारित विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेंगे। प्रत्येक प्रदर्शन के बाद विशेषज्ञ डॉक्टर किशोरों की समस्याओं का समाधान भी करेंगे। बीओजीएस की अध्यक्ष डॉ. लतिका अग्रवाल और आईएमए अध्यक्ष डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि बरेली में इस स्तर पर डॉक्टरों और शिक्षण संस्थानों का यह पहला अनूठा साझा प्रयास है। इस दौरान संरक्षक डॉ. लता अग्रवाल, डॉ. रश्मि शर्मा, सचिव डॉ...