दरभंगा, मई 22 -- उचक्कों की करतूतों के सामने डीएमसीएच की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल है। पुलिस पेट्रोलिंग और सौ से अधिक सुरक्षा कर्मियों के बावजूद उचक्के लगातार सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हालिया घटना गायनी विभाग की है जहां उचक्के छह एसी के आउटर को उखाड़कर चंपत हो गए। इसके अलावा दो अन्य एसी के आउटर से सभी पार्ट- पुर्जे भी उचक्कों ने गायब कर दिये हैं। बताया जाता है कि एसी चलाने के लिए जब मैकेनिक बुलाए गए तब चोरी का पता चला। सूत्रों के अनुसार गायनी विभाग के क्लास रूम में पिछले वर्ष ही नए एसी लगाए गए थे। यहां के एसी के पार्ट-पुर्जे उखाड़कर उचक्के लेे गए। यहां के अलावा एक चिकित्सक के चैंबर, ऑफिस आदि जगह के एसी के आउटर उड़ा लिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...