पूर्णिया, जून 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में अब पीजी स्तर की पढ़ाई होगी। गायनी विभाग में डीएनवी कोर्स की पढ़ाई के लिए 5 सिट की मान्यता मिल गई है। यह कोर्स एमबीबीएस के बाद की जाने वाली पीजी कोर्स समकक्ष है। इससे विशेषज्ञ चिकित्सक निकलेंगे। इस तरह से विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर होगी। इसका सीधे तौर पर मरीजों को लाभ मिलेगा। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साईंस की टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह मान्यता पहले पीडियाट्रिक्स विभाग में और अब गायनी विभाग को मिली है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरिशंकर मिश्र ने बताया की गायनी विभाग को डीएनबी कोर्स यानी डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड कोर्स प्रारंभ करने की मान्यता मिली है। उन्होंने बताया की गायनी विभाग में पांच सिट पर पीजी की पढ़ाई शुरु करने के ...