जमशेदपुर, मई 4 -- जमशेदपुर।एमजीएम अस्पताल के जिस भवन घटना हुई उससे सटे गाइनी विभाग की दीवार में रविवार सुबह दरार आ गई इसके बाद से गायनी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। रविवार को सुबह मात्र एक डिलीवरी हुई। डिलीवरी हो रही थी इसी दौरान यह घटना हुई और छठ का प्लास्टर भी टूट कर गिरा जिससे एक पीजी की छात्रा को थोड़ी सी चोट आई। इसके बाद ऑपरेशन समाप्त करने के बाद डॉक्टरों ने आज के सभी ऑपरेशन को यह कहकर बंद कर दिया कि ऑपरेशन थिएटर में काम करना मरीज और डॉक्टर दोनों के लिए खतरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...