कन्नौज, अप्रैल 16 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौ शैय्या अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों में उस समय हडक़ंप मच गया, जब अचानक डीएम निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान डीएम के गायनी वार्ड में बिना चादर के ही बेड में मरीज भर्ती मिला। इस पर डीएम ने प्रतिदिन बेडों की चादर बदलाए जाने के निर्देश। दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल पहुंचे डीएम शुभ्रांत शुक्ला ने सीएमएस डॉ.सुनील कुमार सिंह के साथ अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया। जब वह गायनी वार्ड में भर्ती मरीज के पास पहुंचे, तो बिना चादर के ही बेड में भर्ती मरीज को देख उन्होंने प्रतिदिन बेडों में चादर बिछवाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मरीजों के तीमारदारों से भी जानकारी दी। यहां के बाद उन्होंने ओपीडी का निरीक्षण किया। यहां नेत्र रोगियों का परीक्षण कर रहे चिकित्साधिकारी डॉ.अविनाश गुप्त...