देहरादून, फरवरी 19 -- फोटो देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति विभाग और फोग्सी आईएजीई की ओर से एक दिवसीय एडवांस लैप्रोस्कोपिक सर्जरी ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के पीजी डॉक्टर्स ने आधुनिक लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की विधाओं को जाना। विशिषज्ञों ने ऑपरेशन थियेटर से लाइव सर्जरी के द्वारा मिनिमली इनवेजिव गायनी प्रोसिजर की जानकारियों को युवा डॉक्टरों के साथ साझा किया। प्राचार्य डॉ. अशोक नायक, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. विनीता गुप्ता, डॉ. आरती लूथरा, डॉ. अनुपमा सेठी, डॉ. रोबिना मक्कड़ ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यशाला में लैप्रोस्कोपिक हिस्टेरेक्टॉमी, मयोमैक्टॉमी, ओवेरियन सिस्टेक्टॉमी, एंडोमेट्रियोसिस सर्जरी और हिस्ट्रोस्कोपिक सर्जरी जैसी मुख्य प्रक्रियाओं का लाइव प्रदर्शन, सिम्यूलेश...