घाटशिला, अप्रैल 6 -- चाकुलिया के नया बाजार स्थित गायत्री शक्ति पीठ में रविवार को चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के उपलक्ष्य में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित हुआ। महायज्ञ को गायत्री परिवार के प्रिय रंजन, देवी महतो और देवेंद्र महतो ने संपन्न करवाया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर हवन किया। महायज्ञ के समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण हुआ। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद लोधा, जितेंद्र नाथ महतो, शशांक महतो, कैलाश शर्मा, राजेश कुमार लोधा, रंजना रावत, छोटन मल्लिक समेत अनेक पुरुष और महिला श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...