संभल, जुलाई 11 -- गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ बबराला में 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक आहुतियाँ अर्पित कीं। इस अवसर पर गायत्री परिवार के परिव्राजक कुलदीप शर्मा का सपरिवार विदाई समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें भावभीनी श्रद्धांजलि और सम्मान के साथ उन्हें विदाई दी गई। यज्ञ का संचालन आचार्य अखिलेश एवं प्रेमपाल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक किया गया। यज्ञ में भाग लेने आए श्रद्धालु प्रभात की पहली किरण के साथ ऊर्जा और नवचेतना से ओत-प्रोत नजर आए। वक्ताओं ने कहा कि जब-जब धरती पर संकट और विपत्तियाँ आती हैं, तब-तब अवतारी चेतना प्रकट होकर मानव में देवत्व का संचार करती है। गायत्री यज्ञ न केवल वा...