गुमला, दिसम्बर 30 -- गुमला, प्रतिनिधि । शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ गुमला में आयोजित चार दिनी गायत्री महायज्ञ का समापन मंगलवार को हुआ। शांतिकुंज से आए आचार्यों की टोली ने पूर्वाहन नौ बजे से 24 हवन कुंडों में मंत्रोचार के साथ भक्तों को पूजन और हवन कराया। महायज्ञ के अंतिम दिन नामकरण संस्कार, विद्यारंभ संस्कार,दीक्षा संस्कार और जन्मदिवस पूजन कराए गए। यज्ञ के समापन पर आरती और प्रसाद वितरण किया गया। शांतिकुंज से आए आचार्यों टोली नायक-रामतपस्या आचार्य,सहटोली नायक-प्रमोद शास्त्री, गायक-अभय, तबलावादक-शिबु मंडावी और युगचालक घनश्याम को विदाई दी गई। संध्याकालीन कार्यक्रम में संगीत और प्रवचन के साथ 6100 दीपों का विशाल दीपयज्ञ आयोजित हुआ। महायज्ञ के सफल संचालन में योगदान देने वाले समिति सदस्यों को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।...