मुंगेर, अप्रैल 28 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को गायत्री शक्तिपीठ में व्यक्तित्व परिष्कार शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रतिनिधि संजीव कुमार ने किया। जबकि संचालन युवा प्रतिनिधि शुभम कुमार कर रहे थे। कार्यक्रम में प्रखंड प्रतिनिधि संजीव कुमार ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य व्यक्तित्व परिष्कार के माध्यम से युवा एवं युक्ति में आत्मविश्वास को पैदा करना है। युवाओं में शालीनता, धैर्य, आत्मविश्वास, जागृति के बाद स्वस्थ युवा, शालिन युवा, स्वावलंबी युवा तथा सेवाभावी युवा से संबल राष्ट्र बनेगा। एबीवीपी के छात्र नेता शुभम केसरी ने कहा कि आज के भौतिकवादी युग में युवा में नशा के अधिकता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रेरित करके नशा के प्रति इसके प्रति जागरूक करना है। बिंदाचरण सिंह ने कहा कि युवाओं को दिन...