मुंगेर, अप्रैल 21 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को नगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ में युवाओं के व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा प्रतिनिधि संजीव कुमार ने की। संचालन शुभम कुमार कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भागलपुर युवा प्रतिनिधि आलोक कुमार, संजीव कुमार, कुणाल कुमार, अंकित जायसवाल, योगेंद्र राय, सुनील कुमार साह, बिंदाचरण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि संजीव कुमार ने कहा कि आज के युवा के अंदर आत्मविश्वास धैर्य की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को गायत्री शक्तिपीठ में एक घंटे के लिए युवाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य विचारों में क्रांति को बढ़ाना है। इस मौके पर अनुपम कुमार, ललन कुमार स...