साहिबगंज, जनवरी 22 -- साहिबगंज। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से इस साल बसंत पर्व को संकल्प दिवस के रूप में मनाएगा। शहर के चौधरी कॉलोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में गुरुवार को बारह घंटे का गायत्री अखंड जाप हुआ । बसंत पर्व को लेकर शुक्रवार की सुबह नौ बजे शक्तिपीठ में ही सामूहिक संकल्प समारोह होगा। शक्तिपीठ संचालन समिति की मुख्य प्रभारी सरिता पोद्दार ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में माताजी की जन्म जयंती तथा गुरुदेव द्वारा स्थापित अखण्ड दीपक के सौ वर्ष पूरे होने पर अखिल विश्व गायत्री परिवार 2026 को शताब्दी वर्ष के रूप में मना रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक बारह घंटे का गायत्री अखंड जाप हुआ। इसमें 145 श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। प्रभारी सरिता पोद्दार ने बताया कि इस शताब्दी वर्ष में गायत्री परिव...