देवघर, फरवरी 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आध्यात्मिक बोध दिवस बसंत पंचमी के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ डाबरग्राम स्थित यज्ञशाला में परिव्राजक नरेन्द्र के सानिध्य में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों गायत्री परिवार के साधकों ने पूजन कर यज्ञ वेदी में गायत्री महामंत्र, सरस्वती गायत्री मंत्र, मृत्यंजय महामंत्र, महाकाल गायत्री मंत्र आदि से विश्व कल्याण के लिए अपनी-अपनी आहूतियां साक्षात अग्निदेव को समर्पित कर हवन यज्ञ संपन्न किया। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय ने बताया कि नवयुग के सृजनहार, इस युग के विश्वामित्र पंडित श्रीराम शर्मा आचार्यजी के जन्म दिवस व अवतरण दिवस बसंत पंचमी में राष्ट्रव्यापी आध्यात्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। उन्हो...