समस्तीपुर, जुलाई 11 -- रोसड़ा। स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का समापन गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम के दूसरे दिन हवन यज्ञ के साथ भंडारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार से जुड़े श्रद्धालुओं ने सामूहिक हवन यज्ञ में शामिल होकर गुरु की पूजा अर्चना की। हवन यज्ञ पूजन परिवाजक आदित्य नाथ, प्रमोद कुमार सिंह, कृष्ण कुमार के द्वारा कराया गया। वहीं कई तरह के संस्कार कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें दीक्षा संस्कार में दर्जनों श्रद्धालुओं ने गायत्री परिवार की दीक्षा ग्रहण की। मौके पर कोषाध्यक्ष आनंद बजाज, मामराज, मुख्य ट्रस्टी अरविंद प्रसाद, शिवकुमार पोद्दार, ट्रस्टी मीरा पोद्दार, राजकुमारी चौरसिया, दिलीप राय, कृष्ण मोहन आदि काफी सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...