साहिबगंज, अगस्त 17 -- साहिबगंज। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शहर के गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित सात दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन रविवार को प्रशिक्षुओं को डफली वादन का प्रशिक्षण दिया गया। ज्ञात हो की इस प्रशिक्षण में जिला के सौ से अधिक प्रशिक्षु शामिल हैं। जिन्हें शांतिकुंज से आये टोली नायक संतोष संगम आदि प्रशिक्षण दे रहे हैं। शिविर संयोजक अभय कुमार ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार से आए तीन भाइयों की टोली प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसमें बौद्धिक, कर्मकांड एवं ढफली बजाने की कला सिखाया जाएगा। टोली नायक संतोष संगम ने बताया कि शांतिकुंज झारखंड एवं बिहार के सभी उप जोन मुख्यालयों में इस तरह के सात दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहा है। टोली नायक संगम ने बताया कि गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के द्वारा संपूर्...