रायबरेली, मई 11 -- रायबरेली,संवाददाता। गायत्री शक्तिपीठ में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का जनपदीय पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह तथा शिक्षक गरिमा शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस वर्ष भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जिले के 173 विद्यालयों में आयोजित हुई जिसमें 23313 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सम्मान समारोह में उक्त विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाचार्यों तथा शिक्षक के साथ जिला मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गायत्री परिवार सुल्तानपुर के जिला समन्वयक डा सुधाकर सिंह और प्रभाकर सक्सेना रहे। इसके साथ ही विद्यालयों में तीन दिवसीय पुस्तक मेले तथा कन्या कौशल शिविर आयोजित करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मीना सिंह व ...