पीलीभीत, अक्टूबर 5 -- बीसलपुर। शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संचालित गायत्री शक्तिपीठ पर यज्ञ एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। यज्ञ एवं गोष्ठी में बड़ी संख्या में गायत्री परिजनों ने भागीदारी की। बीसलपुर के गायत्री शक्तिपीठ पर गायत्री परिजनों ने यज्ञ में आहुतियां लगाकर विश्व कल्याण की कामना की, यज्ञ परिक्रमा एवं जयघोष, आरती, प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर सत्यपाल सिंह यादव ने कहा कि युगऋषि आचार्य श्रीराम शर्मा ने सप्त सूत्रीय आंदोलन चलाकर युग परिवर्तन का संकल्प लिया जिसे पूरा करने के लिए पूरा गायत्री परिवार संकल्पित है। इस अवसर पर प्रताप सिंह, देवकीनंदन, रामपाल गंगवार, अनोखेलाल, डॉ हरेंद्र कुमार, गंगा देवी, सरला देवी, विमला देवी, गायत्री देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...