पीलीभीत, अगस्त 11 -- बीसलपुर। शान्ति कुंज हरिद्वार द्वारा संचालित गायत्री शक्तिपीठ गायत्री यज्ञ एवं सामूहिक जप ध्यान, गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों परिजनों ने भागीदारी की, परिजनों ने यज्ञ में आहुतियां लगाईं। बीसलपुर के गायत्री शक्तिपीठ पर आरती, जय घोष, परिक्रमा, प्रसाद वितरण आदि के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गायत्री परिवार ट्रस्ट बीसलपुर के मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी सत्यपाल सिंह यादव ने कहा कि गायत्री सद्बुद्धि की देवी है, गायत्री की उपासना करने वाले के जीवन में सद्विचार आते हैं, गायत्री उपासना करने वाले के जीवन में दैवीय अनुग्रह, लोक सम्मान एवं आत्म संतोष जरूर प्राप्त होता है इसलिए हम सब लोग मिलकर गायत्री उपासना अवश्य करें। परिजनों ने गायत्री परिवार से जुड़कर नवयुग के निर्माण के लिए भाव भरे संकल्प लिए। कार्यक्रम परिवराज...