हजारीबाग, मई 16 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्यजी की तप साधना के 100 वर्ष पूरे होने शहर के गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी डॉ ब्रज कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार में अखंड दीप के शताब्दी वर्ष, तथा वन्दनीया माताजी भगवती देवी शर्मा जी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में 2026 तक गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ हेतु शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में ज्योति कलश यात्रा के आगमन की तैयारी है। ज्योति कलश रथ यात्रा का सफल संचालन हेतु प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड समन्वयक को रूट चार्ट तैयार करना, पंचायत में जाकर प्रचार प्रसार करना, प्रत्येक दिन यज्ञ हवन करना, प्रत्येक संध्या को दीप महायज्ञ का कार्यक्रम करना तथा रात्रि विश्राम...