देवघर, मई 5 -- देवघर,प्रतिनिधि। गायत्री शक्तिपीठ डाबरग्राम देवघर में सोमवार को गायत्री शक्तिपीठ की 28 वीं वर्षगांठ पांच कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन कर हषोल्लास से श्रद्धापूर्वक मनाई गई। वहीं 28 वीं वर्षगांठ के पूर्व दिवस पर 12 घंटे की समूह साधना भी गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्यों द्वारा की गई। वर्षगांठ के अवसर पर चली आ रही परंपरा के अनुसार मुख्य प्रबंध ट्रस्टी देवनारायण रजक ,पूर्व मुख्य प्रबंध ट्रस्टी महेंद्र प्रसाद यादव, उप जोन समन्वयक बुधन प्रसाद वर्मा ने पूर्व के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं शक्तिपीठ के ट्रस्टी 80 वर्षीय शिव प्रसाद साहू को तिलक,मंत्र चादर व पुष्प माला देकर सम्मानित किया। मौके पर पूर्व मुख्य प्रबंध ट्रस्टी महेंद्र प्रसाद यादव ने संबोधित करते हुए ट्रस्टी शिव प्रसाद साहू की सरलता,कार्य निष्ठा व गायत्री शक्तिपीठ के प्रति समर्पण के ...