कानपुर, जनवरी 1 -- शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ कल्याणपुर में 51 कुंडीय भव्य गायत्री महायज्ञ और दीप महायज्ञ का शुभारम्भ हुआ। कलश पूजन के बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, इसमें महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर शामिल हुईं। शोभा यात्रा का शुभारम्भ घनश्याम पाठक और बलराम नरूला ने हरी झंडी दिखाकर किया। बांदा से आए मधुराज शरण ने पुष्प वर्षा की। दीपेन्द्र जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी उपस्थित रहे। कलश यात्रा की व्यवस्था में दीपक अरोड़ा, अलका अरोड़ा और निहाल सिंह ने सहयोग किया। सायंकाल संगीतमय प्रवचन हुआ। दो जनवरी को प्रातः 08 बजे से सामूहिक जप और गायत्री महायज्ञ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...