देहरादून, दिसम्बर 2 -- देहरादून। राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज हरिद्वार और मार्शल पब्लिक स्कूल पौड़ी ने विभिन्न श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में कुल 17 टीमों ने हिस्सा लिया और बालक-बालिका वर्ग की चार श्रेणियों में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समग्र शिक्षा की ओर से मंगलवार को युवा कल्याण विभाग के राज्य स्तरीय युवा कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र, आमवाला में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। शुभारंभ महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा दीप्ति सिंह ने किया। अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि बैंड संचालन अनुशासन, तालमेल और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है। उन्होंने अगले वर्ष प्रतियोगिता में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही...