पाकुड़, नवम्बर 11 -- पाकुड़। प्रतिनिधि अखंड दीप की स्थापना एवं गुरुमाता भगवती देवी का जन्म शताब्दी 2026 में एक सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा शांति कुंज हरिद्वार से निकली गायत्री रथ यात्रा हिरणपुर से रविवार देर शाम पाकुड़ पहुंचा। जहां बाबुधन मुर्मू के आवास पर रात्रि विश्राम किया। सोमवार की सुबह रथ को नगरनवी के लिए रवाना किया गया। सड़कों पर रथ को देखने के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाहिरग्राम, झिकरहाटी, किस्मत कदमसार होते हुए श्याम नगर दुर्गा मंदिर पहुंची। दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा दीप यज्ञ के साथ आरती का आयोजन किया। मंगलवार को रेलवे कॉलोनी की ओर रथ को रवाना किया जाएगा। दोपहर तलवाडांगा में विश्राम होगा और फिर रथ को खदान पाड़ा, दुर्गा कालोनी होते हुए बाबुधन आवास पर रात्रि विश्राम होगा। ...