मुरादाबाद, मई 4 -- बिलारी। नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित श्री राम मैरिज हॉल में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के सौजन्य से शाखा बिलारी के गायत्री परिजनों की गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें 12 मई को तहसील के 51 घरों में गायत्री यज्ञ करने पर सहमति बनी। गृह गृह गायत्री महायज्ञ, नशा उन्मूलन रेलिया तथा गांव-गांव पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन पर विस्तार से चर्चा हुई। गोष्ठी से पूर्व अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक युग दृष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य आदि शक्ति मां गायत्री शक्ति स्वरूपा माता भगवती देवी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। सजल राघव ने प्रेरणा गीत सुनाकर वातावरण को भक्ति में बना दिया। रविवार को आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए वरिष्ठ कार्यकर्ता राम सिंह यादव ने कहा कि जब-जब देश पर सं...