पीलीभीत, जुलाई 5 -- कुंवर झनकार सिंह इंटर कालेज बरसिया में गायत्री यज्ञ एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भागीदारी की। लोगों ने यज्ञ में आहुतियां लगाईं यज्ञ परिक्रमा जयघोष आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। बीसलपुर गायत्री परिवार की ओर से कुंवर झनकार सिंह इंटर कालेज में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों एवं अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार ट्रस्ट बीसलपुर के मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी सत्यपाल सिंह यादव ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षा के साथ विद्या की भी आवश्यकता है क्योंकि शिक्षा हमें जीवन जीने के तौर तरीके सिखाती है और विद्या जीवन जीने की कला सिखाती है। आज महत्वपूर्ण आवश्यकता है कि बच्चों को संस्कार परक शिक्षा प्राप्त करने की। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अशोक कुमार शर्म...