देवघर, दिसम्बर 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के मार्गदर्शन में स्थानीय बीएड कॉलेज देवघर के पीछे नवनिर्मित यज्ञशाला में 5 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिन सोमवार को गायत्री तीर्थ हरिद्वार के सुप्रसिद्ध कथावाचक वेदाचार्य बुधन महाराज द्वारा कथावाचन किया गया। मौके पर आचार्य भुवनेश्वर शास्त्री एवं स्थानीय वैदिक कर्मकांडी उमाकान्त राय के सानिध्य में सनातनी महिला, पुरुष, बच्चे,बृद्ध ने देव पूजन के बाद यज्ञ वेदी में प्रज्वलित साक्षात अग्निदेव को गायत्री महामंत्र, मृत्युंजय महामंत्र, महाकाल गायत्री मंत्र से अभिमंत्रित आहूतियां समर्पित कर विश्व कल्याण व आत्मकल्याण एवं अक्षय फल प्राप्ति की कामना की। इस दौरान वेदाचार्य ने कथा वाचन करते हुए बताया कि गायत्री चारों वेदों की जननी है, सद्विचार की देवी ...