लातेहार, मार्च 3 -- लातेहार, प्रतिनिधि। गायत्री माता अखंड ज्योति रथ रविवार को हरिद्वार से लातेहार पहुंची। मालूम हो कि गुरु माता भगवती जन्म शताब्दी के मौके पर निकली रथयात्रा पूरे देश भर में चल रही है। उसी क्रम में लातेहार पहुंची रथ का श्रद्धालुओं ने मुख्य शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में भव्य स्वागत किया। मौके पर रथ प्रमुख शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि शिव कुमार गारैथ ने रथयात्रा की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि रथ में जो ज्योति कलश जल रही है,काफी शक्तिशाली और आध्यात्मिक शक्ति से भरपूर है । वहीं पवित्र भाव से कन्याओं द्वारा गायत्री मंत्र के साधना से कलश ज्योति के जलने की बात कही। साथ ही रथयात्रा के आगामी 2026 ई तक देश के विभिन्न गांव में चलने की जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि 6 अरब लोगों को गायत्री मंत्र से जागृत कर जनकल्याण करना रथयात्र...