कोडरमा, मई 4 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि गायत्री महिला मंडल व टाटा एआई का 11वां रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार को झुमरी तिलैया के सूर्या बैंक्विट हॉल में किया गया। शिविर में तीन महिला समेत 22 लोगों ने रक्तदान किया। इसमें रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अजीत बर्णवाल के पुत्र आदर्श कुमार ने नौवीं बार रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ कोडरमा के जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत बर्णवाल, गायत्री मंदिर के मुख्य ट्रस्टी ईश्वर साव, जिला समन्वयक राजेंद्र साव,डॉ. नीरज कुमार व एआई के शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जेलर अभिषेक कुमार ने कहा कि रक्तदान से किसी गरीब, असहाय और जरूरतमंद की जान बचाने के लिए समय-समय पर करते रहना चाहिए। वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत बर्णवा...